तेजस्वी यादव 2025 में बनेंगे सीएम , उनके सीएम बनने में नीतीश कुमार का भी होगा आशीर्वाद l

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वर्ष 2025 में तेजस्वी प्रसाद यादव सीएम बनेंगे और उनके सीएम बनने में नीतीश कुमार का भी आशीर्वाद होगा l उक्त बातें बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति सह राजद के वरीय नेता भाई वीरेंद्र ने अतिथि गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही l

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सोते वक्त यदि यह सपना आ रहा है कि वे सांप्रदायिक व नफरत की राजनीति करने वाले का साथ दे रहे तो वे समाजवादी खेमा के लोग हैं तो महागठबंधन के साथ चले आवें l उनके लिए महागठबंधन का दरवाजा खुला हुआ है l राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। राजनीति में कोई हमेशा के लिए दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। राजनीति परिस्थिति का खेल है। हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़ कर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।

एक सवाल के उत्तर देते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक समय नीतीश कुमार खुद कहा करते थे कि बीजेपी का मतलब होता है बड़का झूठा पार्टी. इसलिए राजनीति में न तो दोस्त स्थाई होता है और न दुश्मन l उन्होंने कहा कि वे लोक लेखा समिति के सभापति होने के नाते जिले के सभी विभागों का लेखा से संबंधित समीक्षा कर ने पहुंचा हूं l समस्तीपुर दसवां जिला है जहां मैं पहुंचा हूं l मैं राष्ट्रीय जनता दल का वर्कर हूं इसलिए आप लोगों से भी वार्ता कर रहा हूं l भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि पूरे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा कर रहें हैं l हर घर हर दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को जाने का निर्देश प्राप्त है l हर किसी यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि लोकतंत्र व संविधान का निर्माण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का योगदान है l आरएसएस व भाजपा के लोग उन्हें अपमानित कर रहें हैं l आरएसएस और जनसंघ के लोग आजादी के पूर्व भी अंग्रेजों का ही साथ दिया तथा उनके लिए मुखबिरी का कार्य करते थे l

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि नोटबंदी के दौर में प्रत्येक जिला में भाजपा का भवन किस तरह से बन गया l गरीब, किसान व वंचित समाज तबाह हो गये l इन लोगों का एक ही मकसद रहता है कि कैसे सत्ता में बने रहें और लोगों की गाढी कमाई को कैसे लूटे, यह एकमात्र लक्ष्य है l उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहन को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे l वृद्धापेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिये जायेंगे l बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी l 17 महीने की सरकार में तेजस्वी यादव द्वारा पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गयी l अगर सरकार कुछ दिन और रह जाती तो 10 लाख तक नौकरियां दे दी जाती l लोग आशा भरी नजरों से तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर देख रहें हैं l जनता के अंदर यह विश्वास है कि तेजस्वी अगर सीएम बनेंगे तो गरीब परिवार का चौतरफा विकास होगा l बीपीएससी परीक्षा अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज की भी निंदा किया l कहा कि राजद सड़क से लेकर सदन तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी l उन्होंने भाजपा पर पेपर लीक कराने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब ये सत्ता में होते हैं तो पेपर लीक कराते हैं l प्रेस वार्ता के उपरांत सभापति भाई विरेंद्र ने विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में लोक लेखा की समीक्षा की l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, युवा राजद नेता सुमित कुमार राय, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, जिला महासचिव राकेश यादव, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी चमन यादव, समाजसेवी संतोष कुमार कुशवाहा, युवा राजद नेता सह अधिवक्ता आलोक राज उर्फ सोना बाबू , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉo प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी रवि आनंद, वरीय राजद नेता लालबाबू महतो, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, जिला महासचिव राकेश पाण्डेय उर्फ पप्पू, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया कामेश्वर राय, राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू, रितेश कुमार पिंकू, डॉo रामपुकार कुशवाहा, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, सैयद फैसल आलम मन्नू, नंदन यादव, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार रंभू, केशव कुमार सोनू, चक्रधर सिंह उर्फ चक्कर भाई, जयलाल राय, रोहन राजपूत आदि मौजूद थे l

Share This Article
Leave a comment