तीन पीटीसी को एएसआई के पद पर हुआ पदोन्नति…

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : स्थानीय थाना में पदस्थापित तीन तीन पीटीसी केशव कुणाल,टीपू कुमार और अनुज पांडे को एएसआई में विभाग के द्वारा पदोन्नति मिली है।

इसपर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने तीनों पुलिस पदाधिकारी को बैच लगाकर सम्मानित किया।

मौके पर एसआई प्रियंका कुमारी,रवि कांत कुमार, राहुल कुमार के अलावे सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment