हृदयाघात से सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक का आकस्मिक निधन..

Samastipur Now

विभूतिपुर/समस्तीपुर/विनय कुमार राय : नरहन निवासी खखनू रजक का हृदयाघात की वजह से आकस्मिक निधन हो गया। 70 वर्षीय रजक जी 2007 में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग समस्तीपुर से बतौर हेड क्लर्क पद से सेवानिवृत हुए थे। वे एक सामाजिक प्रबुद्ध व मिलनसार लोग थे।

अपने पीछे एक भरा पूरा शिक्षित व उच्च सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों से ओतप्रोत एकीकृत परिवार जिसमे एक पुत्र और पुत्रवधू एमबीबीएस चिकित्सक, और तीनो पुत्र एवं पुत्रवधू शिक्षक,शिक्षिकाओ के रूप में छोड़ गए हैं।
उनके मिलनसार और मृदु व्यवहार के कारण समाज के सभी वर्ग के लोगो में दुख का भाव देखा गया। उनके निधन की खबर पाकर युवा, प्रायः सभी उम्र के लोग बाग उनके घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

श्रृद्धा सुमन व संवेदना प्रकट करने वालो में मुकेश पूर्वे राजद नेता, डा राजवर्धन राय, शोभाकांत राय, , प्रो. राज कुमार पूर्वे, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम, रौशन पूर्वे, उपमुखिया सुधांशु दास, रवींद्र राय, राम सागर राय, अजय पूर्वे मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक, टाटा) ,संजय पूर्वे, रजनीश पूर्वे, डा. अरविंद मधुकर ऊर्फ पप्पू, राज कुमार दास, राज कुमार चौधरी, अनिल रजक, गणेश मंडल, मनोज महतो आदि थे।

Share This Article
Leave a comment