विभूतिपुर विधायक कामरेड अजय कुमार ने किया पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत रविवार को विभूतिपुर प्रखंड के विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड नंबर-12 स्थित विभूतिपुर बांध किनारे से लेकर प्राथमिक उर्दू विद्यालय तक बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक कामरेड अजय कुमार द्वारा किया गया।शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार ने की, जबकि मंच संचालन विजय कुमार ने किया।

इस अवसर पर विधायक अजय कुमार ने बिहार एवं देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि—”जनता से किए गए वादे पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प है। चुनाव के दौरान वादा किया था कि जनता के सवालों को लेकर सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करूंगा और आज तक उस वादे पर कायम हूं।

“उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि—”आज चुनाव आयोग मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। एसआईआर के नाम पर गरीब-गुरबों का मतदाता सूची से नाम काटने की साजिश चल रही है।

महागठबंधन इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष कर रहा है।”साथ ही उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि—”हाल ही में 71 हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया, लेकिन डबल इंजन की सरकार खामोश है। जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपनी झोली भरने का काम किया गया है।

वहीं बेरोजगारी और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है।”सभा को संबोधित करने वालों में सतीश ठाकुर, अरविन्द दास, उमेश कापर, मिथिलेश सिंह, संजय कुमार, शेखर प्रसाद, बबलू कुमार, नीलकमल, छोटू भारद्वाज, अवनीश कुमार, प्रिंस कुमार समेत महागठबंधन के कई नेताओं ने भाग लिया। सभी ने विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।

Share This Article
Leave a Comment