विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के टभका वार्ड 09 में पीएससी कार्य का शिलान्यास एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति पुस्तकालय का उद्घाटन माननीय विधायक कामरेड अजय कुमार द्वारा किया गया । उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक ललित प्रसाद ठाकुर ने की एवं संचालन प्रधानाध्यापक प्रियरंजन ठाकुर ने किया ।
समारोह को संबोधित करते हुए माननीय विधायक अजय कुमार ने कहा की राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पुस्तकालय की स्थापना हुई है यह पुस्तकालय ज्ञानवर्धन का केंद्र बने इसके लिए और भी जो कुछ करने की जरूरत होगी वह किया जाएगा । पुस्तकालय का सफल संचालन के लिए लोगों को समर्पित होकर समय देना होगा और अपने अपने भूमिका निभानी होगी ।
समारोह को पत्रकार चाँद मुसाफिर , प्रोफेसर अवध किशोर ठाकुर करनल, मृत्युंजय ठाकुर, स्थानीय मुखिया विजय चौधरी, पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, पूर्व जिला परिषद रामदेव राय ,मिथिलेश सिंह ,पूर्व मुखिया दिलीप राय, संजय कुमार, डॉक्टर विष्णु देव प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।