समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना परिसर में आगामी ईद उल फितर, चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने की। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गण्यमान लोगों ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहकर पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करने का आश्वासन दिया। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व पूजा कमेटी के सदस्यों से रामनवमी पर्व के अवसर पर जुलूस निकालने को लेकर रूट चार्ट की जानकारी लिया। साथ ही पूजा संचालकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने पर चर्चा किया।

वहीं थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी तरह के बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी क्षेत्र में अधिकारी गश्ती करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने की अपील की।उन्होंने कहा कि दोनों हीं पर्व भाईचारे और शांति सद्भाव का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डीजे बजाना प्रतिबंधित है, ऐसा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दे अगर अफवाहों की सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें।मौके पर सीओ रंधीर रमन, भाजपा नेता गुंजन मिश्रा,जनसुराज के नेता श्याम किशोर कुशवाहा,प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, जेडीयू नेता रामबहादुर सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर कुँवर, सतीश झा, जनार्दन प्रसाद सिंह, मिथलेश शाह, अमरजीत कुमार सिंह,मो. अमजद, मो. तबरेज, , क्रांति कुमार, यूनुस खान, अवधेश राय आदि उपस्थित थे।