करूवा कॉलेज परिसर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित श्रमिकों के निबंधन सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : माननीय मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री महेश्वर हजारी द्वारा करूवा कॉलेज परिसर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित श्रमिकों के निबंधन सह जागरूकता शिविर कार्यक्रम में भाग लिया गया एवं निबंधित श्रमिक आशा देवी, संफूल देवी, राजकुमार ,नीतू देवी राजेश कुमार ,ज्योति , निर्मला देवी आदि को श्रम संसाधन विभाग की योजना से लाभान्वित किया गया।

इसके अतिरिक्त मुस्कान कुमारी को नगद पुरस्कार अंतर्गत ₹10000 , सूरज कुमार को ₹15000 , शांति देवी को कन्या विवाह हेतु ₹50000 ,पूनम देवी को ₹50000, उषा देवी को ₹50000 ,चुन्नीलाल महतो को ₹50000, राजमती देवी हजपुरवा को ₹50000 एवं आपदा प्रभावित लाभुकों जिसमें आशा देवी को ₹20000 सुभद्रा देवी उपेंद्र पासवान को विवाह सहायता योजना अंतर्गत ₹50000, शीला देवी सत्यनारायण पासवान धुवगामा पूसा को विवाह सहायता योजना अंतर्गत ₹50000 की राशि प्रदान की गई।

साथ ही साइकिल योजना अंतर्गत शिवचंद्र प्रसाद, उदय कुमार शर्मा, नंदकिशोर पासवान -गोराई , विकास कुमार- हजपुरवा, मुकेश राम -अजना, रानी देवी -गोराई, रूबी -मधुरापुर को लाभान्वित किया गया।

Share This Article
Leave a comment