70 हजार से कम का आय प्रमाण एवं दो-दो लाख रुपए आर्थिक सहायता गरीबों को दिलाकर ही दम लेंगे – मन्जू प्रकाश

Samastipur Now
  • मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करे अन्यथा होगा जन सन्घर्ष – प्रो उमेश कुमार
  • अन्चल/प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का अड्डा बना दिया गया है -अजय कुमार

विभूतिपुर/विनय कुमार राय : अंचल कार्यालय विभूतिपुर में शनिवार को भाकपा माले गरीबों के साथ भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक मन्जू प्रकाश के नेतृत्व में 70 हजार से कम का आय प्रमाण (गरीब प्रमाण ) निर्गत करने, सभी गरीबों को दो दो लाख रुपए देने, सभी भूमिहीन परिवारों को 05 डिसमिल जमीन देने, सभी लोगों को पक्का मकान देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने,200 यूनिट फ्री बिजली देने, भूमि सर्वे पर रोक लगाने, जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का ऋण माफ करने, सहित अन्य मांगों को लेकर विराट प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता मन्जू प्रकाश ने कहा आज हमलोग गरीब प्रमाण पत्र बनाने के लिए, मोदी नीतीश को अपना वादा पूरा करे इस बात के लिए प्रदर्शन करने आये है। उन्होंने कहा कि विभूति पुर के हर गरीबों को 70 हजार से कम का आय प्रमाण और दो दो लाख रुपए दिलाने के लिए अन्तिम दम तक जन सन्घर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा विभूति पुर प्रखंड/अन्चल कार्यालय को भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का अड्डा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की वादा खिलाफी के विरोध में भाकपा माले जन सन्घर्ष जारी रखेगी। उन्होंने आन्दोलनकारियों से अपील किया कि कोई भी लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगायेंगे इस विरोध करें

आन्दोलनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री ने 11 वर्षों में एक भी अपना घोषित वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सभी पदाधिकारी कमिशनखोरी और रिश्वतखोरी में सन्लिप्त हैं। भाकपा माले के पांच सदस्यीय मन्जू प्रकाश,अजय कुमार,ललन कुमार, वैद्यनाथ महतो, महेश कुमार,नन्द कुमार की प्रतिनिधिमंडल ने अन्चलाधिकारी से मिलकर 7682 गरीबों का 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन समर्पित किया।


आन्दोलनकारी को जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार, प्रखंड सचिव अजय कुमार, महेश कुमार सिंह, शोभा कान्त राय, नन्द कुमार, वैद्यनाथ महतो, लक्ष्मी नारायण सिंह, तेज नारायण सिंह,मेघन भगत, विरेन्द्र राम, रणजीत कुमार, विपिन चौधरी,भोला चौधरी, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में महिलाएं आन्दोलन में शामिल हुई।

Share This Article
Leave a comment