समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : भारतीय जनता पार्टी ने समस्तीपुर उत्तरी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ऐलान किया है। पार्टी ने श्री अंकित पटवा को समस्तीपुर उत्तरी जिला सह संयोजक (सोशल मीडिया) पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

इस नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंकित पटवा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में यह जिम्मेदारी बेहद अहम है और श्री पटवा अपने अनुभव और रणनीति से पार्टी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और मजबूत बनाएंगे।पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकित पटवा की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और गति मिलेगी। भाजपा परिवार ने इस अवसर पर श्री पटवा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
