राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने दूर देहात के स्वयंसेवक हुए रवाना।

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : चंबल के गांधी के नाम से चर्चित राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ एस एन सुब्बाराव उर्फ भाईजी के 3री पुण्यतिथि के अवसर पर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित अंकित ग्राम सेवा धाम में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने जिले की स्थापित सामाजिक संस्था दूर देहात के स्वयंसेवक मंगलवार को रवाना हो गए।

टीम का नेतृत्व दूर देहात के अध्यक्ष दिनेश कुमार दिनकर कर रहे थे।यह जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि गंगा यमुनी संस्कृति को बढ़ावा देने देश मे अमन चैन सद्भावना का पैगाम की अपील को लेकर भाईचारा का संदेश बांटने उनके स्वयंसेवक इस शिविर में भाग ले रहे है।देश के कई राज्यों से 5 सौ के करीब शांति दूत इस शिविर में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय युवा योजना के राज्य सचिव नीरज कुमार कांस्यकार ने बताया कि सूबे में भाई जी के संदेश को आमजनों तक पहुचाने में दूर देहात की भूमिका सक्रिय रही है।उन्होंने पूरे टीम को शुभकामनाएं दी।राष्ट्रीय एकता के संदेश को लेकर रवाना होने वाली टीम में दूर देहात के प्रोग्राम इंचार्ज रूपेश कुमार,गीता रानी,अनुपम राज,निधि कुमारी,एनवाईपी के ओम प्रकाश, शुभी चन्द्र,सीमा कुमारी,सपना शर्मा,श्यामली देवी,वीणा देवी,दीनानाथ,आराध्या, ममता ,नमन,युवान,अंजू देवी ,आरव आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment