रोसड़ा में सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

“सड़क बनाओ, नहीं तो वोट नहीं” – नारों से गूंजा इलाका

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : रोसड़ा प्रखंड के रहुआ पंचायत के ग्रामीणों ने त्रिमुहानी से रोसड़ा जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने “सड़क नहीं तो वोट नहीं” का नारा बुलंद करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की मुख्य कड़ी है, लेकिन लंबे समय से उपेक्षा झेल रही है। बरसात में सड़क तालाब जैसी बन जाती है और बड़े-बड़े गड्ढों से होकर गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं होता। बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय मुखिया बैद्यनाथ शर्मा ने कहा आगामी चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे रोड नहीं तो वोट नहीं संबंधित मंत्री और पदाधिकारी से हमारी अपील है की चुनाव से पहले रोड की निर्माण/मरम्मती का कार्य करवा दें नहीं तो सड़क जाम करेंगे और यहां की जनता बता देगी की रोड नहीं तो वोट नहीं।

वहीं पूर्व मुखिया शिवजी सहनी ने कहा कि चुनाव के वक्त नेता विकास का वादा करते हैं, लेकिन सड़क जैसी बुनियादी समस्या तक नहीं सुलझाते। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क निर्माण की ठोस पहल नहीं हुई तो आगामी चुनाव में जनता वोट की ताकत से जवाब देगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की और कहा कि अब धैर्य जवाब देने लगा है।

Share This Article
Leave a Comment