विधि व्यवस्था को लेकर विभूतिपुर पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना पुलिस ने गुरूवार को मॉक ड्रिल किया गया। विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास से सुरक्षा बलों की क्षमता में वृद्धि होगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी । आगामी रामनवमी व अन्य त्योहारों के दौरान थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

पूर्वाभ्यास करते सुरक्षा बल

थानाध्यक्ष ने बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमले की घटना को देखते हुए पूर्वाभ्यास किया गया। लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भीड़ से कैसे निपटा जाए। भीड़ की स्थिति में बिना हेलमेट व बिना बाडी प्रोटेक्टर नहीं जाना है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के आवश्यक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। ताकि पुलिस सुरक्षा के साथ काम करे।

एसआई राहुल कुमार व पूर्वाभ्यास करते पुलिस जवान

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी को दंगा की स्थिति आने पर उसके नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दंगाइयों से निपटने के सबंध में विभिन्न तौर-तरीकों पर गहन जानकारी दी गई है। विधि व्यवस्था को ले दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अनियंत्रित माहौल को नियंत्रित की जा सके, इसके गुर पुलिसकर्मियों को सिखाये गये । प्रशिक्षण के दौरान भीड़ नियंत्रण के दौरान जरूरी विभिन्न तकनीकों, वार्तालाप, संवाद, फायर ब्रिग्रेड का इस्तेमाल, लाठीचार्ज, एन्टी राइट गन इत्यादि का प्रयोग करने की जानकारी दी गई है।

थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप पूर्वाभ्यास कराते हुए

मौके पर अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार सिंह, एसआई राहुल कुमार, विनय कुमार कसौधन, सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment