समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कामरेड अजय कुमार ने सोमवार को अपने विधायक कोष से कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें नरहन पंचायत के रानी राजकिशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के मुख्यद्वार पर गेट सह चारदीवारी का निर्माण, सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 10 में भगवती स्थान से हीरालाल सहनी के घर तीन बटिया तक सड़क का पक्कीकरण, तथा महिषी पंचायत के रूपौली खुर्द वार्ड 12 में हनुमान मंदिर के निकट चबूतरा निर्माण शामिल हैं।

शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता क्रमशः प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी, कांग्रेस नेता पवन सिंह और उमेश दास ने की, जबकि संचालन शिक्षक सुमन कुमार ने किया।

इस अवसर पर विधायक अजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता से किए वादों को निभाने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने कहा—”जनता के सवालों पर सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया गया है। उनके सुख-दुख में हर समय खड़ा रहने का प्रयास किया जाता रहा है।”उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया।

अजय कुमार ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है और गरीब-गुरबों का नाम मतदाता सूची से काटने की साजिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बिहार में हुए 71 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले पर एनडीए के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर डबल इंजन की सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है, बल्कि नौजवानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।

सभा को संबोधित करने वालों में श्याम किशोर कमल, राजद नेता तिलो यादव, सीपीआई(एम) जिला कमेटी सदस्य अरविन्द कुमार दास, कपिलेश्वर कुंवर, उमेश सिंह, रघुनंदन सिंह, रामप्रीत सिंह, बी.डी. सिंह, युवा नेता बबलू कुमार, अधिवक्ता सतीश कुमार ठाकुर, नटवर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद अब्बास, हरिकृष्ण राम, विनोद दास सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की।

