“ध्येय कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी कृषि, जल और आजीविका के अनुभव से हुए रूबरू”

Samastipur Now

सीकर/पी.एन.झा : विश्व युवक केंद्र और बजाज फाउंडेशन द्वारा सीकर में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण और फील्ड विजिट कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक खिनवासर गांव के प्रगतिशील किसान अमरचंद काजला के प्राकृतिक खेती, मीठे नींबू के भूखंड और बायोगैस प्लांट का दौरा किया। इस दौरान अमरचंद काजला ने अपने प्राकृतिक खेती के मॉडल पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह जिस क्षेत्र में खेती कर रहें है वहां का क्लाइमेट खेती के लिए बहुत जटिल है फिर भी उन्होंने प्राकृतिक खेती के जरिए खेती में सफलता के नए आयाम गढ़ते हुए सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि उनके कृषि उत्पादों को बेचने के लिए वह एप का सहारा लेते हैं जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

उन्होंने अपने गोबर गैस प्लांट की कार्य प्रणाली को दिखाते हुए उसके फायदे भी गिनाए। इस दौरान बजाज फाउंडेशन में सीएसआर के प्रेसिडेंट हरिभाई मोरी ने अमर चंद के गौ आधारित खेती के मॉडल की प्रशंसा करते हुए उसे आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में लागू करने पर जोर दिया। वीवाईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर सिंह ने सीकर में अपनाए जा रहे जल उपयोग प्रणाली, जैविक, प्राकृतिक और गौ आधारित खेती को आज की आवश्यकता बताते हुए मानव स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया। उन्होंने सीकर के आजीविका मॉडल, और भूमि जल पुनर्भरण मॉडल की सराहना की और उसे अन्य राज्यों में भी लागू किए जाने की वकालत की।


इसके बाद दौरे पर आई टीम ने इस बलारा गांव में कृषि प्रसंस्करण इकाई तेल मिल और मसाला मिल का दौरा कर मूल्य संवर्धन और आजीविका से जुड़ी सफलता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ध्येय प्रोग्राम के तहत दौरे पर आई यह टीम सिंहोदरा गांव के पवन कुमार शर्मा के फार्म पर प्राकृतिक खेती और वृक्षारोपण के तहत 3 लेयर खेती,बाजरा प्रसंस्करण इकाई, खेत टांका तथा वृक्षारोपण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
टीम ने ड्रिप के जरिए किन्नू और मीठे नींबू के बाग का अध्ययन करने के लिए रामचंद्र सेन के फार्म का दौरा किया। छत पर वर्षा जल संचयन संरचना के लाभों को समझने के लिए ओमप्रकाश मेहेरिया के फार्म का भी दौरा किया।

इस दौरान टीम ने भूमि समतलीकरण गतिविधि के लाभों को समझने के लिए राजेश स्वामी से जानकारियां प्राप्त की।वीवाईके से रणवीर सिंह, राखी बहन, आनंद कुमार, मुक्ता भारद्वाज,वेणु गोपाल, ब्रजेश कुमार, मंजूनाथ, अभिषेक चौधरी, आलोक वत्स, मनोज कुमार राय, तरूण कुमार, विनोद, रामप्रसाद जांगिड़,जयेश जाधव, ओम प्रकाश,मोहन डोगया, राजकुमार शर्मा,संजीव यादव, सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों में दूर देहात समस्तीपुर के सचिव प्रभु नारायण झा,नितेश शर्मा, बृहस्पति कुमार पांडेय, राम मूर्ति मिश्र, विश्वनाथ चौधरी, शशांक शुक्ल, राधेश्याम चौधरी, अजय कुमार पांडेय, डॉ. सुनीता सिंह, विजय कुमार सिंह, श्रीधर पांडेय, नीलम मिश्र, रंजीत कुमार, सचिन सिंह, अश्वनी राजौरिया, अनुपमा वर्मा, प्रशांत द्विवेदी, जितेंद्र चौधरी, रमेश मिश्र, स्कंद, देवी प्रसाद पांडेय, सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment