समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर बंबइया, चोचाही भरपुरा आदि कई पंचायत में आवारा कुत्ते का आतंक बढ़ा हुआ है। कुत्ते ने वाजिदपुर बंबइया पंचायत के बेलसंडीतारा वार्ड 02 निवासी विजय शाह के दो पुत्र, आठ वर्षीय अभिषेक कुमार और छह वर्षीय विवेक कुमार को शुक्रवार को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।

इलाज के लिए सबसे पहले सीएचसी विभूतिपुर ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उपस्थित डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। अभिषेक के गर्दन पर ज़ख्म गहरा था इसलिए सदर से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में अभिषेक ने दम तोड़ दिया.। वहीं विवेक के पीठ, पैर में जख्म का ईलाज चल रहा है उसकी स्थिति सामान्य है।

घटना के संबंध में बच्चे के रिश्ते में चाचा अमरजीत साह ने बताया कि विजय शाह के दो पुत्र और दो पुत्री में अभिषेक तीसरे नंबर पर था जबकि विवेक उर्फ छोटू सबसे छोटा है.अभिषेक प्राथमिक विद्यालय बेलसंडीतारा के दूसरे कक्षा का छात्र था।अभिषेक शुक्रवार को सुबह करीब 7:00 बजे अपने छोटे भाई विवेक के साथ एक निजी विद्यालय में कोचिंग पढ़ने जा रहा था । रास्ते में जहां पहले से ही आवारा कुत्ते थे जो दोनों भाई को घेर लिया।

दोनों के शरीर पर वार करते हुए अभिषेक का गर्दन पकड़ लिया। बच्चे के शोर सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक गर्दन में काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. लहूलुहान कर दिया था । इलाज के लिए सबसे पहले सीएचसी विभूतिपुर ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उपस्थित डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। अभिषेक के गर्दन पर ज़ख्म गहरा था इसलिए सदर से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में अभिषेक ने दम तोड़ दिया।
