समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में गुरुवार को दो नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन किया गया।पहला उद्घाटन झहुरा (साखमोहन पंचायत) स्थित नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्र का हुआ, जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक अजय कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अनिल कुमार राय (BHM), मृतुन्जय कुमार (प्रधान लिपिक), बिनोद कुमार (स्वास्थ्य कार्यकर्ता), ब्यूटी कुमारी (CHO), सीमा सिंहा (ANM) एवं अंजनी कुमारी (ANM) उपस्थित रहीं।

इसी क्रम में पंचायत खास टभका उत्तर स्थित डीह तभका में नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया बैजयंती माला देवी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

मौके पर अनिल कुमार राय (BHM), मृतुन्जय कुमार (प्रधान लिपिक), बिनोद कुमार (स्वास्थ्य कार्यकर्ता), रेनू कुमारी (ANM), ब्रजेश सिंह (CHO) एवं मृदुला कुमारी (आशा फैसिलिटेटर) मौजूद रहीं।

इन दोनों स्वास्थ्य उपकेंद्रों के शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध होंगी तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और गति मिलेगी।
