जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सुधा के पाश्चुराइज्ड दुग्ध एवं विभिन्न दुग्ध जन्य पदार्थ की विशेषता एवं गुणवत्ता के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी।

दरभंगा प्रक्षेत्र/नवनीत कुमार झा : मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 दरभंगा डेयरी, दरभंगा के द्वारा गुरुवार को उच्च विद्यालय विक्रमपुर बलिया (सकरी) के प्रांगण में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

विपणन प्रभारी मो0 खुर्शीद आलम ने सुधा के पाश्चुराइज्ड दुग्ध एवं विभिन्न दुग्ध जन्य पदार्थ की विशेषता एवं गुणवता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यपालक विपणन सपना ने बताया कि मिथिला डेयरी के प्रबंध निर्देशक आर. के. झा के नेतृत्व में जापान अंतराष्ट्रीय एजेसी (जीका) के माध्यम से डेयरी अधारभूत संरचना एवं विपणन के विकाश के लिए मिथिला क्षेत्र में कार्य हो रहा है।

इस योजना के तहत मिथिला क्षेत्र में उपभोक्ताओं को सुधा के दुग्ध एवं दुग्ध जन्य पदार्थ के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया।इस कार्यक्रम में डेयरी के सभी पथ के प्रभारी, रजनीश कुमार, गौरव कुमार, प्रतिक कुमार, रोशन कुमार झा एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र, छात्रायें उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment