- कल्याणपुर दैंता पोखर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता कमेटी हुआ पुनर्गठित
- पूर्व उपप्रमुख रामनाथ राय बने अध्यक्ष
- तीन दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर तक होगी आयोजित
- देश स्तर की महिला एवं पुरुष पहलवानों की है भाग लेने की उम्मीद
विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर उत्तर पंचायत दैंता पोखर सर्व कल्याणी मां दुर्गा पूजा सह दंगल कुश्ती प्रतियोगिता की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व उपप्रमुख रामनाथ राय कर रहे थे। बैठक में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संयोजक पूर्व मुखिया रणवीर कुमार विनोद,अध्यक्ष रामनाथ राय , सचिव रंजीत पोद्दार, कोषाध्यक्ष रंजीत राय, महासचिव ललन सिंह, मीडिया प्रभारी मनोरंजन प्रसाद मिश्र एवं रंजीत कुमार को चुना गया। स्वागताध्यक्ष मंटून राय,शिलवंत राय, संगठन सदस्य, रामप्रवेश राय (डीलर), रामप्रवेश राय, पप्पू कुमार राय, संजीव कुमार राय, बीडीओ राय, मंटून ठाकुर, संजय कुमार निराला, रामप्रीत पहलवान, कमलकांत पहलवान, लखन पहलवान, अमर चौधरी बनाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वकल्याणी मां दुर्गा पूजा के अवसर पर दैंता पोखर भीम अखाड़ा के प्रांगण में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें देश स्तर के पुरुष एवं महिला पहलवान भाग लेने की उम्मीद है। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के अध्यक्ष रामनाथ राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगी। जिसमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, जबलपुर, बनारस, अयोध्या, मेरठ, कानपुर, बगहा, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नेपाल आदि जगहों के महिला एवं पुरुष पहलवान अपना दांव दिखाएंगे।