समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

टीम ने महिला थाना में छापेमारी की और थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके चालक गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतोना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी थाना को शिकायत किया था कि उनके गांव की एक महिला द्वारा महिला थाना में एक आवेदन दिया गया था। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने राजीव रंजन को नोटिस भेजकर थाने बुलाया और मामले को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की गई, हालांकि मामला 20 हजार रुपये में तय हो गया।

घटना को लेकर पहले कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन राजीव रंजन ने 10 जुलाई को निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच में मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। ।

पीड़ित राजीव रंजन ने बताया कि उनके गांव की पूजा कुमारी नामक महिला उन्हें लगातार परेशान करती थी। इस कारण उन्होंने मुफस्सिल थाना में एक आवेदन दिया था।महिला थाना अध्यक्ष ने उन्हें 1 जुलाई को नोटिस कर बुलाया, लेकिन वह पत्र उन्हें 7 जुलाई को मिला। जब वह 8 जुलाई को थाने पहुंचे, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। मामले को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपया की मांग की गई, लेकिन बाद में मामला 20 हजार पर रफा दफा किया गया ।वही आज निगरानी की टीम ने राजीव रंजन के साथ महिला थाना पहुंचा जहां पहले से तय राशि 20 हजार देते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
