समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा: विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय स्थित पुस्तकालय भवन में सोमवार को प्रखंड शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।

अध्यक्षता प्रभारी बीईओ राकेश कुमार ने की।इसमें आगामी 24 से 26 अप्रैल के बीच सभी विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

सभी प्रतियोगिता सीआरसी स्तर पर की जाएगी।इसके अलावे नामांकन की स्थिति, पाठ्यपुस्तक वितरण, एफएलएन किट वितरण, लेखा पुस्तिका संधारण, निरीक्षण के क्रम में पायी गई अनियमितता का निवारण आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।मौके पर लेखा अधिकारी योगेश श्रीवास्तव, केआरपी नीरज कुमार के अलावे सभी विद्यालय के प्रधान मौजूद थे।
