विभूतिपुर में दूसरे चरण 27 नवंबर को होगी 27 पंचायतों में पैक्स चुनाव की मतदान ।

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। विभूतिपुर में पैक्स चुनाव दूसरे चरण में 27 नंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।सूचना का प्रकाशन 28 अक्टूबर को होगी। दो पैक्स खास टभका दक्षिण और विभूतिपुर पूरब में कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण बाद में मतदान कराया जाएगा।

वही 27 नवंबर दूसरे चरण में विभूतिपुर के 27 पंचायतों में आलमपुर कोदरिया, केराई, कल्याणपुर उत्तर, कल्याणपुर दक्षिण, खास टभका उत्तर, गंगौली मंदा, चकहवीब, चोरा टभका, टभका, देशरी कर्रख, नरहन, पतैलिया, बेलसंडी तारा, बोरिया, भरपुरा पटपारा, भूसवर, महथी उत्तर, महथी दक्षिण, महिषी, मुस्तफापुर, महमदपुर सकड़ा, वाजिदपुर बम्बैया, विभूतिपुर उत्तर, साखमोहन, सिंघिया बुजुर्ग उत्तर, सिंघियाबुजुर्ग दक्षिण, सुरौली दामोदरपुर में पैक्स चुनाव की मतदान होगी।

इससे पूर्व 13, 14 एवं 16 नवंबर को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन की समीक्षा 17 एवं 18 नवंबर को होगी। वहीं 20 नवंबर को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों का चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 27 नवंबर को मतदान एवं उसी दिन मतदान के बाद मतगणना या 28 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

30 नवंबर तक निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। 27 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए कुल औपबंधिक मतदाता 41138 है। महिषी पैक्स में सबसे अधिक मतदाता 3073 है, वहीं सबसे कम मतदाता बेलसंडी तारा पैक्स में 616 है।

Share This Article
Leave a comment