विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई डीबीकेएन कॉलेज इकाई कमेटी के द्वारा नए प्राचार्य को आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को SFI जिला अध्यक्ष नीलकमल यादव तथा SFI अंचल सचिव प्रिंस कुमार और डीबीकेएन कॉलेज इकाई कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ राकेश रंजन सिंह को फूल माला तथा शाल देकर सम्मानित किए।
छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी से प्राचार्य को अवगत कराया उन्होंने समाधान हेतू अपनी जानकारी दिए।कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर दिनेश कुमार राम, डॉक्टर सुमित कुमार ,डॉक्टर अनिल कुमार कर्ण, डॉ एस रंजन और डीबीकेएन कॉलेज के पर्यवेक्षक के तौर पर आए हुए वंदना कर्ण को सम्मानित किया गया।
सम्मानित कार्यक्रम में मासूम कुमार कॉलेज इकाई सदस्य ,गोलू कुमार कॉलेज इकाई सदस्य, सोनू कुमार कॉलेज सदस्य, मनीष कुमार कॉलेज इकाई सदस्य, पिंटू ,गोलू ,सोनू इत्यादि छात्र उपस्थित थे।