पैक्स चुनाव का शांतिपूर्ण ढंग से विभूतिपुर में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद पर 33 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी (सस) सह बीडीओ चन्द्रमोहन पासवान ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड (पैक्स) का शांतिपूर्ण ढंग से विभूतिपुर में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गया है।

इसमें भरपुरा पटपरा से सुरेंद्र कुमार सिंह, अनीता देवी, मोहम्मदपुर सकरा से ललिता देवी, टभका से श्यामानंदन झा, रेखा कुमारी, खास टभका उत्तर से राजकुमार झा, चोरा टभका से मुकेश कुमार रंजन, चकहबीव से शशिकांत झा, कल्याणपुर उत्तर से रामनारायण राय, सुरौली दामोदरपुर से नरेश यादव, गंगौली मंदा से आलोक कुमार वत्स, भुसवर से मनोज कुमार, परवीन चंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार महतो, विभूतिपुर उत्तर से रामबाबू महतो, देवेंद्र कुमार, बोरिया से चंदन कुमार राय, महेश प्रसाद, महथी दक्षिण से डॉक्टर अरविंद कुमार, पार्वती देवी, महथी उत्तर से संजय कुमार सिंह, मुकेश पासवान, सिंघिया दक्षिण से राम शगुन महतो, अशोक कुमार सिंह, सिंघिया उत्तर से नटवर कुमार, अवधेश कुमार, बेलसंडी तारा से अनुज कुमार, आलमपुर कोदरिया से अशोक महतो, महिषी से सुजीत कुमार सिंह, शोभा कुमारी, अजीत कुमार सिंह, रेखा देवी, रीता देवी, उमाशंकर चंदन एवं केराई से राम लखन सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

इसका स्कूटनी रविवार एवं सोमवार को होगी। इसके लिए सभी नामांकन प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारी को अपने-अपने कर्मियों को ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

सभी कर्मी नामांकन पत्र को जांच कर यह सत्यापित करेंगे की उनके द्वारा यह जांच किया गया की नामांकन पत्र सही है इसका वह सत्यापित करेंगे। इसके बाद पदाधिकारी भी इसका सत्यापित करेंगे। सत्यापन के पश्चात यदि किसी नामांकन पत्र में त्रुटि पाई जाती है तो दिए गए मोबाइल नंबर पर अभ्यर्थियों को इसकी सूचना देकर सही करवाएंगे।

Share This Article
Leave a comment