विधायक ने प्रखंड मुख्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम व भीम अखाड़ा परिसर में सिटी गैलरी का किया उद्घाटन।

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक कां0 अजय कुमार के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आवेदक के द्वारा अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से रखा गया।

जिसमें आंचल से संबंधित स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटल पारिवारिक लाभ, राशन कार्ड से जुड़ी समस्या एवं अन्य विभाग ऑनलाइन से संबंधित आवेदन दिया गया। जिस पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को अग्रसारित किया गया ।

साथ ही भीम अखाड़ा कल्याणपुर दैन्ता पोखर परिसर में आम लोगों के लिए बैठने के लिए विधायक कोष से निर्मित सिटी गैलरी का उद्घाटन माननीय विधायक कामरेड अजय कुमार के द्वारा हजारों दर्शकों की उपस्थिति में किया गया ।

youtube पर वीडियो देखें 👆

इस अवसर पर की जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, लोकल मंत्री श्याम किशोर कमल, संजय कुमार, राम पुनीत वर्मा, बासुदेव पोद्दार, बबलू कुमार, केशव कुमार,जय नारायण शर्मा,शीलबंत पहलवान, मनोरंजन मिश्र, रामनाथ राय,पंचायत समिति सदस्य मंटून राय,अवधेश कुमार,विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment