समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा: समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में शुक्रवार को श्रवण कुमार माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार- सह -प्रभारी मंत्री समस्तीपुर की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वन समिति (20 सूत्री) की बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रस्तुत किया गया जिसमें तरुण कुमार ,माननीय सदस्य विधान परिषद समस्तीपुर के अनुपालन का बिंदु मुक्तापुर मोईन को पर्यटन के रूप में विकसित करने के आलोक में बताया गया कि समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर अंचल अंतर्गत मुक्तापुर मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु एक्सपर्ट टीम से फीजिबिलिटी एनालिसिस करने के संबंध में सामान्य शाखा के पत्रांक 1606 दिनांक 12.7.2024, पत्रांक 1952 ,12.8.2024 एवं पत्रांक 2292 14.9.2024 के द्वारा जिलाधिकारी महोदय के स्तर से पर्यटन विभाग बिहार पटना को पत्र भेजा गया है। कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मुक्तापुर मोईन को एक्वा पार्क के रूप में विकसित करने हेतु एक्सपर्ट टीम से फीजिबिलिटी एनालिसिस करने के संबंध में जिला विकास शाखा के पत्रांक 443 दिनांक 4 .9. 2024 द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार पटना को पत्र भेजा गया ।
अजय कुमार माननीय सदस्य बिहार विधानसभा विभूतिपुर के द्वारा पूर्व बैठक में किए गए पृच्छा जिसमें समस्तीपुर से रोसडा जाने वाले पथ पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है के विषय में बताया गया कि वर्णित पत्र समर्था चांद सुरारी सुरौली पथ की लंबाई 10 किलोमीटर के नाम से एमएमजीएसयूवाई योजना के तहत एकरारनामा किया गया है, निर्धारित तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार सभी माननीय द्वारा गत बैठक में उठाए गए मुद्दों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर सर्व सम्मति से उसको अनुपालित माना गया। इसके पश्चात अध्यक्ष महोदय सह प्रभारी मंत्री जी द्वारा नव मनोनीत जिला कार्यक्रम कार्यान्वन समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया एवं सभी माननीयों से अनुरोध किया गया कि सभी नवनियुक्त सदस्य अपने प्रमुख दो से तीन मुद्दों को रखें जिस पर आगे कार्य योजना बनाकर उन्हें पूर्ण किया जा सके इस पर सभी नवनियुक्त सदस्यों द्वारा अपनी प्रमुख योजनाओं को माननीय अध्यक्ष महोदय समक्ष रखा गया जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा जिलाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं को शामिल करने की दिशा में आवश्यक किया जाए।
इसके पश्चात सभी विभागों की समीक्षा बैठक की गई एवं पूर्व के लंबित मामलों /कार्यों को पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया ।बैठक में रणविजय साहू माननीय सदस्य विधानसभा ,अख्तरुल इस्लाम शाहीन माननीय सदस्य बिहार विधानसभा, अशोक कुमार माननीय सदस्य बिहार विधानसभा तरुण कुमार माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद ,महापौर नगर निगम सहित अन्य माननीय तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।