जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैंकिंग की बैठक हुई संपन्न।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैंकिंग की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में जिला प्रबंधक लीड बैंक सोनू कुमार द्वारा बताया गया की समस्तीपुर जिला एसीपी रेशियो में प्रदेश में दसवें स्थान पर जबकि सीडी रेशियो में 12 में स्थान पर है।

इसके पश्चात विभिन्न क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा की गई जिसमें पीएमईजीपी ,मत्स्य योजना अंतर्गत ऋण वितरण की स्थिति, कृषि योजना अंतर्गत लोन डिसबर्समेंट की स्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक लीड बैंक को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठकों में सभी बैंकों से आने वाले प्रतिनिधियों को चिन्हित कर लें एवं निर्देश दें की पूरी तैयारी के साथ में बैठक में आएंगे और हर बैठक में अधिकृत व्यक्ति ही योजनाओं से संबंधित विवरणी लेकर आएंगे ।

बैठक में नगर आयुक्त समस्तीपुर ,वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, निदेशक डीआरडीए एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment