विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : सरस्वती पूजा की तैयारी हर स्तर पर तेज कर दी गयी है. पूजा समितियों से लेकर हाट बाजार तक में सरस्वती पूजा की तैयारी देखी जा रही है. इधर मूर्तिकार भी अब प्रतिमाओं का रंग-रोगन शुरू कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. विभूतिपुर के सिंघियघाट, सिवानचौक, नरहन आदि मोहल्ले में मूर्तिकार विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

प्रतिमाओं में सफेदी लगाने के साथ हीं अब अंतिम चरण का रंग चढ़ाया जा रहा है. मूर्तिकारों के पास सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही बनी रह रही है, जो लोग पहले एडवांस बुकिंग करा लिए हैं,
वीडियो देखें 👇👇
वह यह जानने पहुंच रहें कि मूर्ति को फाइनल टच दिया गया की नहीं अभी. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी अभी आ रहे जिन्होंने एडवांस बुकिंग तो नहीं कराया, लेकिन वह पूरी तरह से तैयार मूर्ति खरीद रहे हैं. बाजारों में एडवांस बुकिंग के अलावा बड़ी संख्या में पूरी सजावट के साथ मां सरस्वती की मूर्ति बिकने के लिये तैयार कर ली गयी है.

जो लोग एडवांस में पैसा दे चुके हैं या दे दिए हैं वह अपनी सवारी गाड़ी या सड़कों पर चलने वाली सवारी गाड़ियों से पूजा स्थल तक मूर्ति को ले जा रहे हैं। विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

दूसरी तरफ बाजार में भी सरस्वती पूजा को लेकर खूब चहल-पहल हो रही है. देवी के लिए मुकुट, वीणा, वस्त्र, सजावट की सामग्री आदि की खरीदारी मूर्तिकार से लेकर पूजा समिति के सदस्य तक कर रहे हैं.

सिंघियाघाट और सिवानचौक स्थित दुकानों में सरस्वती पूजा से जुड़ी सामग्री खरीदने लोग पहुंच रहे हैं. पूजा समिति के सदस्य सरस्वती पूजा के लिये एडवांस में बुनिया, लड्डू आदि मिठाइयों के ऑर्डर दे रहे हैं.

इस बीच सरस्वती पूजा को लेकर पूजा समितियों के साथ ही शिक्षण संस्थानों जैसे यूनिक चिल्ड्रेन्स सिंघिया घाट, डिजायर कोचिंग सेंटर, सिवान चौक के टीचिंग सेंटर में भी बड़े ही जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

कई शिक्षण संस्थानों में सजावट और मूर्ति भी पहुंच चुकी हैं कुछ मूर्ति लाने की तैयारी में जुटे हैं। शुभ मुहुर्त में छात्र-छात्राएं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की पूजा-अर्चना 3 फरवरी को करेंगे..
