संदिग्ध अवस्था में एक टेंपू चालक का श’व बरामद, परिजन लगा रहे ह’त्या का आरोप।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकरा पंचायत में एक टेंपो चालक का संदिग्ध अवस्था में श’व बरामद हुआ, मृतक की पहचान 40 वर्षीय अनिल दास के रूप में की गई है।वहीं घटना को लेकर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, परिजनों का कहना है कि किसी ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी है।

बताया जाता है कि मिश्रौलिया के खुनिया चौड़ में मछली पालन हेतु बनाए गए हेजरी के ऊपर बोर्डिंग के बगल में बनाए गए खोपड़ी से टेंपो चालक का शव बरामद हुआ है, घटना के बारे में बताया जाता है कि बीती रात टेंपो चालक अनिल दास सेंटर से दूध देकर अपने घर वापस लौटा वही उसके बाद घर से बाहर निकाला लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, वही शौच के लिए जब कुछ ग्रामीण चौर में गए तो संदिग्ध हालत में खोपड़ी में अनिल दास मृत पड़ा हुआ था वहीं घटना की सूचना परिजन को दिया गया इसके बाद परिजन द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना में दी गई।

थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।वही इस घटना को लेकर परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए उनका कहना है कि किसी ने इनको गला दबाकर हत्या कर शव को संदिग्ध हालत में वहां छोड़ दिया है घटना को लेकर परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है

वहीं थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन की ओर से आवेदन नही मिला है,वही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment