समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर बाघी निवासी विनय कुमार सिंह की पुत्री सत्या कुमारी के द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने को लेकर सांसद शाम्भवी चौधरी ने मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

सांसद ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
सत्या कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में स्थान हासिल कर उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले को गर्व का अवसर प्रदान किया है। सांसद शांभवी चौधरी ने उनकी इस सफलता को प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतिभाशाली छात्राएं हमारे समाज की धरोहर
इस अवसर पर सांसद ने कहा, “सत्या कुमारी जैसी प्रतिभाशाली छात्राएं हमारे समाज की धरोहर हैं। इनकी मेहनत और लगन सराहनीय है। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आशा करता हूँ कि यह आगे भी इसी तरह सफलता की नई ऊँचाइयाँ छुएँगी।

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को हर संभव सहायता
सांसद ने आश्वासन दिया कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। ”बता दें इसी उद्देश्य से वे समस्तीपुर लोकसभा में पढ़ेगा समस्तीपुर और बढ़ेगा समस्तीपुर अभियान भी चला रही हैं”।
