समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से समय करीब 21:57 बजे सुचना प्राप्त होने पर कि ट्रेन सं- 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के समस्तीपुर से 21:25 बजे खुलने के कुछ समय बाद ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मार कर उक्त ट्रेन के पेंट्री कार का शीशा तोड़ दिया गया है | सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष जीआरपी समस्तीपुर एवं निरीक्षक प्रभारी समस्तीपुर द्वारा अधिकारी व जवानों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्लेटफार्म पर बैठे लोगों ने बताया कि एक मानसिक रुप से विक्षिप द्वारा उक्त ट्रेन के खुलने के तुरंत बाद ही ईट के टुकड़ों को उठाकर पास कर रहे ट्रेन के बोगियों के शीशों पर फेक कर भागते हुए देखा गया था। जाँच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में उक्त व्यक्ति जाते हुए देखा गया | ट्रेन के रवाना होने एवं सीसीटीवी फुटेज के समय में काफी समानता पाई गयी है | काफी खोजबीन करने पर भी वह व्यक्ति स्टेशन एरिया में नहीं दिखा | ऑन ड्यूटी आरपीएफ जीआरपी स्टाफ को सतर्क रहते हुए कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है | पत्थर लगने से कुछ एसी कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। क्षतिग्रस्त कोचों का विवरण: A1 सीट नंबर 31, B1 सीट नंबर 36, B2 सीट नंबर 18, पेंट्री कार के 2 शीशे क्षतिग्रस्त, S6 के एक दरवाजे का शीशा , S4 एक दरवाजे का शीशा। टूटे शीशों को आगे छपरा में बदल दिया गया ।