समस्तीपुर/शिवाजी नगर/ नवनीत कुमार झा : प्रखंड में दिव्यांग जनों के बीच विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें डिजिटल दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाया गया ।अब तक समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड ,हसनपुर प्रखंड ,रोसरा प्रखंड, सिंघिया प्रखंड और शिवाजी प्रखंड में कैंप चलाया गया है ।
कैंप में डॉक्टरों की टीम के अलावा जिला प्रशासन की टीम के साथ सभी सहयोगी और कर्मी उपस्थित होते हैं जो इस मुहिम को चलाने में सहयोग करते हैं। इस कैंप के जरिए दिव्यांग लोगों को चिन्हित करके संबंधित लाभ दिए जाएंगे ।
यू डी आई डी कार्ड दिव्यांग का विशिष्ट पहचान पत्र है ।कल दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को विभूतिपुर प्रखंड में कैंप का आयोजन किया जाएगा।