खेल मैदान के निर्माण को लेकर कुल 343 पंचायत के विरुद्ध अभी तक 153 पंचायत में ही स्थल चिन्हित।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पंचायत में खेल मैदान निर्माण के निमित्त की जा रही कार्रवाइयों की समीक्षा की गई। विदित हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी पंचायत में खेल के मैदान का निर्माण किया जाना है कुल 343 पंचायत के विरुद्ध अभी तक 153 पंचायत में स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं।

जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से एक-एक कर समीक्षा की गई और एवं उनके प्रगति पर असंतोष जाहिर किया गया। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल शनिवार तक अनिवार्य रूप से पंचायत के अंतर्गत सभी स्कूलों का भ्रमण कर विभाग द्वारा मांगी गई मानक के अनूरूप भूमि को चिन्हित करते हुए अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे ,साथ ही जितनी भूमि चिन्हित हो गई हैं उनका तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके पूर्व जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत सरकार भवन हेतु शेष बची हुई पंचायत में निर्धारित लक्ष्य के रूप भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। कुल 27 पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि की और आवश्यकता है जिसको जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा एक सप्ताह के भीतर सभी अंचल अधिकारियों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया ।

बैठक में जिलाधिकारी समस्तीपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय मौजूद थे जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अपने-अपने प्रखंड एवं अंचलो से जुड़े हुए थे।

Share This Article
Leave a comment