जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा सात निश्चय एक एवं दो की समीक्षा की गई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं रहने कारण जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं उपस्थित सभी प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक डीआरसीसी समस्तीपुर को माइक्रो प्लान तैयार कर वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु निर्देशित किया गया ।
साथ ही उपस्थित कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर को हर घर नल का जल योजना में प्रति लाने हेतु निदेशित किया गया तथा हर खेत तक सिंचाई की अपनी योजना में प्रति लाने हेतु कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर को निदेश दिया गया।
उपस्थित सभी पदाधिकारी को अपने-अपने योजनाओं में सतत प्रगति लाने हेतु मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग शीर्ष में रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी उदय कुमार , डीआरसीसी प्रबंधक तथा कार्यपालक अभियंता पी एचडी, लघु सिंचाई सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।