एसडीओ ने गणेश पूजा में डीजे की अनुमति रद्द की, अश्लील नृत्य की आशंका बनी वजह

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ने नरहन गणेश पूजा समिति को मिली ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) की अनुमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। यह कार्रवाई पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभु नारायण राय के इस्तीफे और अश्लील नृत्य की आशंका को देखते हुए की गई।

सूत्रों के अनुसार, प्रभु नारायण राय ने अनुमंडल कार्यालय को लिखित रूप से अवगत कराया था कि समिति के कुछ सदस्य गणेश पूजा के दौरान अश्लील नृत्य कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और अंततः उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।अध्यक्ष के त्यागपत्र को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने आदेश जारी कर नरहन के क्रीड़ा मैदान स्थित पूजा पंडाल में केवल धार्मिक अनुष्ठान की ही अनुमति दी है।

एसडीओ ने थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए हैं कि पूजा स्थल पर किसी प्रकार का अन्य कार्यक्रम आयोजित न हो।आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर समिति का कोई सदस्य या व्यक्ति एसडीओ के निर्देश का उल्लंघन कर कार्यक्रम का संचालन करता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि पूजा समिति को पूर्व में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक डीजे के उपयोग की अनुमति दी गई थी। मगर अध्यक्ष के इस्तीफे और अश्लील नृत्य की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।

Share This Article
Leave a Comment