समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एकदिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती व संचालन जिला राजद प्रधान महासचिव विपीन सहनी ने की। प्रदर्शन कर रहे राजद नेताओं ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही सरकार पर संविधान विरोधी सोच के तहत काम करने का आरोप भी लगाया। धरना को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया l
नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण को बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया। जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर, तत्कालीन महागठबंधन की सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए कोटा बढ़ाकर 20 प्रतिशत, अनुसूचित जनजातियों के लिए दो प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग के लिए 18 प्रतिशत कर दिया। मगर राज्य सरकार के नकारात्मक रवैये और न्यायालय में सही तरीके से बातों को नहीं रखने के कारण न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है तथा भाजपा सरकार में संविधान , लोकतंत्र तथा कौमी एकता खतरे में है l अगर बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कर लिया जाता है तो न्यायायिक प्रक्रिया पर स्वत: रोक लग जाएगी लेकिन भाजपा तथा जनता दल यू ऐसा नहीं चाहती है l उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा केंद्र सरकार और बिहार की राज्य सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर जिस प्रकार का काम कर रही है, उससे लग रहा है कि सरकार आरक्षण कोटि को समाप्त करना चाह रही है। राष्ट्रीय जनता दल पहले की तरह इस लड़ाई को लड़ती रहेगी और अंजाम तक ले जाएगी। राष्ट्रीय जनता दल ने इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया है।
वंचित लोगों की हक की लड़ाई के लिए राजद का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बिहार में बढ़ी हुई आरक्षण सीमा को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। इसके साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार से इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी की गई। धरना को प्रांतीय महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सहनी, उजियारपुर संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, मिथिला डेयरी के अध्यक्ष उमेश राय, वरीय नेता मदन राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राम विनोद पासवान, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, वरीय नेत्री विभा देवी, वरीय नेता हरिश्चंद राय, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष पवन राय, प्रखंड अध्यक्ष मोo इसहाख, प्रखंड अध्यक्ष गरीब मांझी, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद, जिला राजद नेता विजय कुशवाहा, राजद नेता मोo अकबर अली, युवा राजद जिला महासचिव अशोक राय, छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सचिव अमला कुमारी, राजद नेता विजेन्द्र राम, राजद महासचिव अरुण राय, समाजसेवी मोo रिज्जू इस्लाम उर्फ टी.टी. बाबू, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चंदन सहनी, युवा राजद जिलाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ राम, जिला राजद नेता राजेन्द्र राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार, राजद नेता जगदीश चौपाल, युवा राजद नेता मोo राजा, राजद नेता सुबोध यादव, राजद नेता कन्हैया कुमार, राजद नेता सुजीत कुमार, राजद नेता सुशील राय, अरुण सिंह, रामबालक कुमार, मोo तौफीक उमर सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे l