विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के पैराडाइज पब्लिक स्कूल नरहन के सभागार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों की बैठक प्राचार्य शोभाकांत राय की अध्यक्षता में हुई ।
इस बैठक में प्रतिदिन की कार्य योजना, नैतिक शिक्षा, शिक्षकों की शिक्षण शैली विकसित करने, मासिक जांच परीक्षा,गहन ढंग से मूल्यांकन, प्रतिदिन अच्छी लिखावट की ओर प्रयास कराने ,डायरी के माध्यम से अभिभावकों से संवाद बनाए रखने,प्रोजेक्ट वर्क इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर शिक्षक अमरनाथ चौधरी, राम विलास सिंह,अमित कुमार,राजू ,अनिल कुमार,अजय ,अमन कुमार, राहुल कुमार, विपिन कुमार, राजा कुमार ,प्रमोद कुमार,मीता ठाकुर,संजू कुमारी,पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी, तौफीक आदि ने एक स्वर में कहा कि निरंतर गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कार युक्त शिक्षण व्यवस्था देने के लिए यह संस्था संकल्प शील है ताकि अच्छे और सच्चे नागरिक के रूप में अपने बच्चों को गढ़ सके।