अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से 27 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत।

Samastipur Now

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा-दलसिंहसराय मुख्य पथ एसएच 88 के भागवत गैस एजेंसी के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा।

जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान केराई वार्ड 14 निवासी भाग्य नारायण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र शीलवंत कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सब्जी बेचने बेचकर सिंधिया घाट मंडी से वापस अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में भागवत गैस एजेंसी के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने विपरीत दिशा में आकर बाइक सवार को रौंदा,जिससे उसकी मौके घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया है। वहीं विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment