विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसवर पंचायत के शाहपुर गांव वार्ड 11 निवासी टुनटुन चौधरी के करीब 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को गांव पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई एवं परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसके चार पुत्र में सबसे छोटा पुत्र अमित था। जो गांव के ही ठेकेदार के पुत्र के साथ करनाल के जीपी रोड स्थित नई अनाज मंडी में छठ पूजा से पहले मजदूरी करने गया था। करनाल में ही उसके दो भाई संतोष चौधरी एवं संजय चौधरी रहते थे। जो 27 नवंबर को संजोग वश करीब 2:00 बजे अपने भाई से मुलाकात करने गए । तो कैमरा में बिस्तर पर अपने भाई को मृत पाया।
उसके शरीर पर काफी जख्म था। ईट पत्थर से कुचला हुआ था। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को देते हुए स्थानीय थाने को दी। जहां से पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद उसके शव को गांव लाया गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस से बंधा रहे थे। अमित इंटर का छात्र था।