विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : विधानसभा के महथी उत्तर पंचायत के सोनवारचक निवासी ललन सिंह के आवासीय परिसर में समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी उर्फ तूफान जी के द्वारा चलाए जा रहे समाजसेवी संगठन का जनसंपर्क अभियान एवं संगठन निर्माण के क्रम में बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार सुमन ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से सुनील कुमार सुमन को सोनवारचक के समाजसेवी संगठन का शाखा मंत्री बनाया गया,वही दूसरी ओर बिंदेश्वरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह ने किया,वहीं बैठक में सर्वसम्मति से राजीव कुमार सिंह को शाखा मंत्री चुना गया,साथ ही रवि कुमार सहनी, राजेश शर्मा, संतोष झा, हीरालाल यादव, राम निवारण शंभू कुमार सिंह, हेमंत सिंह, नीलमणि सिंह ,पप्पू कुमार,घूरन राम, सोनू कुमार को सदस्य चुना गया।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी तूफान चौधरी ने कहा कि जो बड़ा पंचायत है उस पंचायत में बैठक करके शाखा मंत्री बना दिया है गया है,उनका दायित्व रहेगा कि चयनित सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत स्तर की जानकारी मुझ तक पहुंचाएंगे।
जिससे हमें जरुरत मंदो की सेवा करने में सहूलियत होगी। मौके पर रामबाबू राय,प्रोफेसर कामोद सिंह,दीपक कुमार ,ललु सिंह,रवि कुमार सहनी,अमित कुमार,गुड्डू कुमार राय, राम निवारण राय, मदन राय ,राकेश कुमार आदि मौजूद थे।