मजदूर की बेटी साक्षी 489 अंक लाकर बनी स्टेट टॉपर ..

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बिहार बोर्ड में स्टेट टॉपर समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत जोगिया की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 लाकर टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त की है। साक्षी जेपीएनस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है, उनके नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है, साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा बढ़ई हैं। वे मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।साक्षी ने बातचीत में बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

बधाई देते भाजपा महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा

मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं। मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा। स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई। अभी तो यह पहला पड़ाव है। आगे और अच्छा करना है। कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी।

मिठाई खिलाकर बधाई देते कोचिंग के शिक्षक

जब मन करता था मैं पढ़ाई करती थी। सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था।वहीं चौथे स्थान पर प्रणव कुमार ने 486 अंक लाकर टॉपर में अपना जगह बनाया है। वह भी जीपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन के छात्र हैं। वह खानपुर निवासी स्वर्गीय विजेंद्र राय व ग्रहणी विंध्यवासिनी देवी के पुत्र हैं। वे विभूतिपुर अपने ननिहाल में रहकर तैयारी करते थे। उनके इस सफलता पर उनके शिक्षक मोती सर ने बताया कि लड़का बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है यह अपने कठोर मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है।

साक्षी कुमारी सहित बधाई देने पहुंचे शिक्षकों की टीम

वहीं प्रणव ने बताया कि आगे चलकर वे इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं। वहीं इस सफलता पर भाजपा महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य अरविंद कुमार दास, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम, पीयूष कुशवाहा आदि पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment