जिले के सभी प्रखंडों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन।

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के द्वारा उक्त शिविर में प्रतिभाग किया गया एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी / कर्मी भी उपस्थित थे।

उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी स्वच्छता कर्मियों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल – जीवन – हरियाली अभियान, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जन-धन योजना इत्यादि की जानकारी एवं लाभान्वित किया गया।

साथ ही सभी प्रतिभाग स्वच्छता कर्मियों की विवरणी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पोर्टल के मॉड्यूल – PD-15 पर अपलोड किया गया है ।

Share This Article
Leave a comment