राजस्व कर्मचारी की हृदयगति रुकने से निधन, शोकसभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि।

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : केराई पंचायत के राजस्व कर्मचारी दिनेश शर्मा का निधन हृदयगति रुकने से सोमवार को दोपहर में समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई। बताया जाता है कि दोपहर में तबियत बिगड़ने के बाद उनके आवास से परिजन अस्पताल ले गए थे जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलने पर देर शाम केराई पंचायत के मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह उनके बेलारी स्थित आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उसी घटना के आलोक में मंगलवार को पंचायत सरकार भवन में एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते पंचायत के मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह व अन्य

इस मौके पर पंचायत के मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह, सरपंच अरुण कुमार सिंह, पंचायत सचिव दिनेश कुमार, पंचायत कर्मी अमरजीत कुमार शर्मा, मुकेश कुमार पोद्दार, रंजीत कुमार, वंदना कुमारी, पंच सुनील कुमार वार्ड सदस्य संतोष कुमार, सुमित कुमार, राम सगुण महतो, विजय राय, मुकेश शर्मा, संतोष कुमार, सूरज सिंह, रजनीश कुमार, अजय कुमार सहित स्वक्षता कर्मी एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

स्थानीय मुखिया ने बताया कि स्वर्गीय दिनेश शर्मा कर्तव्यनिष्ठ, सहनशील एवं योग्य कर्मी थे, उनके गोलोकवासी होने से हमने एक महत्वपूर्ण साथी खो दिया है।

Share This Article
Leave a Comment