समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर बम्बैया, वार्ड-14 निवासी रविओम रौशन, पिता गिरीश कुमार ठाकुर (शिक्षक) एवं माता संगीता कुमारी (जी.एन.एम., अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा) के पुत्र, ने बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर सफलता प्राप्त कर अपने प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया है।

रविओम रौशन ने इस परीक्षा में 70 अंक अर्जित कर 899वां रैंक हासिल किया। विशेष बात यह है कि यह उनका पहला प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की। सफलता के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके परिवार विशेषकर माता, गुरुजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को जाता है।रविओम रौशन इससे पूर्व “ॐ गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर, वाजिदपुर बम्बैया, विभूतिपुर” का संचालन कर चुके हैं, जहाँ वे एक कुशल शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके पढ़ाए गए कई विद्यार्थी जिला टॉपर भी रह चुके हैं। स्वयं रविओम रौशन ने भी मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया था।मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले रविओम रौशन का जीवन संघर्षों से भरा रहा है।

उनके पिता गिरीश कुमार ठाकुर न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षक रहे हैं, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में अनेक छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इनके दादाजी स्वर्गीय रामविलास ठाकुर डाक विभाग में कार्यरत थे।गौरतलब है कि रविओम रौशन के भाई हरिओम रौशन भी इस पद के लिए चयनित हुए थे, परंतु अंतिम चरण में सफलता हासिल नहीं कर पाए।रविओम रौशन की इस उपलब्धि से पूरा प्रखंड गौरवान्वित है। समस्तीपुर नाउ परिवार उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
