रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने समस्तीपुर स्टेशन पर छठ के बाद वापसी यात्रा के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया..

Samastipur Now

समस्तीपुर: नवनीत कुमार झा : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने देर रात समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया।

हाइलाइट्स

  • निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रनिंग रूम तथा क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया ।
  • उन्होंने मंडल में नवनिर्मित ट्रांजिट आवास का उद्घाटन किया ।
  • निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह तथा मरेप्र विनय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।

इस दौरान उन्होंने रनिंग रूम तथा क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया।उनके द्वारा मंडल के नवनिर्मित ट्रांजिट आवास का उद्घाटन किया ।अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार ने महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह तथा मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की।तत्पश्चात उन्होंने समस्तीपुर स्टेशन पर छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुखद वापसी यात्रा के लिए रेल प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम का भी जायजा लिया।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा स्टेशन पर निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा और सुरक्षा के मद्दे नजर की गई सभी तैयारियां का न सिर्फ जायजा लिया बल्कि स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में यात्रियों से भी बातचीत की और उनका फ़ीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन यात्री सुविधा और सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारी की समीक्षा की तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं की निरंतरता को सुनिश्चित करने आदि का निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें बताया गया कि मंडल द्वारा छठ पूजा बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु बिहार एवं आसपास से दूसरे राज्यों और शहरों को जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

इनमें प्रतिदिन कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने के लिए सभी सुविधाएं, होल्डिंग एरिया का निर्माण, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी की तैनाती सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े और विकास व्यवस्थाएं शामिल हैं ।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने समस्तीपुर के रनिंग रूम तथा क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों से संरक्षा संबंध में पूछताछ कर उनके संरक्षा ज्ञान को परखा।अध्यक्ष महोदय द्वारा रेलवे ट्रैक,प्वाइंट्स सहित रेल संरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं का भी मुआयना किया गया।निरीक्षण के दौरान पूमरे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के साथ सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति सहित कई रेल के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment