समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट स्थित यूनिक चिल्ड्रेंस एकेडमी के प्रांगण में विद्यालय के 32 वें वर्षगांठ पखवाड़ा कार्यक्रम सह नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर वर्ग पञ्चम और अष्टम तक के छात्राओं ने सूई धागा रेस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें वर्ग पञ्चम से कविता श्रीवास्तव और वर्ग अष्टम से अंशिका आर. डी चयनित हुए। जबकि वर्ग षष्टम और सप्तम तक के छात्राओं ने चम्मच गोली रेस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें वर्ग षष्टम से अदिति रानी और वर्ग सप्तम से रेशमी कुमारी चयनित हुए।

कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे अर्जुन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय 32 वें वर्षगांठ पखवाड़ा कार्यक्रम मना रही है, जिसमें सतत् छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पौधारोपण प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता आदि में काफी उत्साहित होकर भाग ले रहे हैं, बच्चें अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। विद्यालय ऐसे बच्चों को सतत् राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी और कर रही है। और जितने भी सफल प्रतिभागी हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भेजने का काम किया जाएगा।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी एवं स्मिता कुमारी संयुक्त रूप से निभा रहे थे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, प्रवीण कुमार, सुजीत कुमार, पिंटू कुमार, रूपेश झा, प्रतीक कुमार, , आयुष कुमार, अर्जुन कुमार सुमन, अनुपम रंजन, शिक्षिका पिंकी कुमारी, किरण सेठ, ,सिंधु कुमारी, प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी, बेबी पौद्दार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित
थे।

