बिहार बोर्ड 10 वीं टॉपर साक्षी के घर पहुंच नीरज बुक डिपो के प्रोपराइटर ने किया सम्मानित ।

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर बनने वाली साक्षी को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। लोग विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया स्थित साक्षी के घर पर बधाई देने व सम्मानित करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान नीरज बुक डिपो के प्रोपराइटर धीरज कुमार ने भी अपने टीम के साथ साक्षी के घर पर पहुंचकर एक लैपटॉप, शॉल, बुके, कलम,कॉपी, किताब देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया है।

धीरज कुमार साक्षी को लैपटॉप गिफ्ट देते हुए

प्रोराइटर धीरज कुमार ने साक्षी से बातचीत के बाद बताया कि मेरा बुक डिपो है नीरज बुक डिपो खजांची रोड पटना। मेरी किताब से साक्षी कुमारी पढ़ी और पूरे बिहार में टॉप की । इसको लेकर इसके लिए लैपटॉप लेकर आया हूं और दिया हूं । और आगे भविष्य में और करेगी तो और बड़े गिफ्ट हम देंगे । इसको कॉपी,कलम और किताब जो भी जरूरत पड़े हम देंगे। इसके लिए उपलब्ध कराएंगे ।जितना तक पढ़ेगी हम पढ़ाएंगे ।मुझे कॉल करेगी और इसे अनल बुक डिपो, नरहन और ज्ञानेश पुस्तक भंडार, सिंघिया घाट से जो भी पढ़ाई की जरूरत की सामग्री होगी वह मिल जाएगी।

साक्षी को बुके देकर सम्मानित करते धीरज कुमार, ज्ञानेश कुमार रंजन व अन्य

साक्षी प्रखंड के जोगिया गांव की रहने वाली हैं। साक्षी ने भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सर का बहुत-बहुत शुक्रिया जो मुझे इस काबिल समझा और मुझे ऐसे नवाज आगे भी शुक्रिया अदा करूंगी कि आप 11वीं और 12वीं की सारी बुक मुझे फ्री में उपलब्ध कराएंगे।

साक्षी जेपीएनस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है, उसका नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। साक्षी ने कहा कि मुझे लैपटॉप मिला है । मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं । इनलोगों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं इन लोगों ने मुझे घर पर आकर सम्मानित किया है । तैयारी कर रही छात्राओं को भी उन्होंने कहा कि आपलोग भी आगे अच्छा कीजिए। माता-पिता का नाम रोशन कीजिए। बेटियां आगे आई हैं लेकिन हमलोगों को और भी आगे जाना है । 12वीं में इससे भी बड़ा गिफ्ट के लिए कोशिश करूंगी।

मौके पर ज्ञानेश कुमार रंजन, ज्ञानेश पुस्तक भंडार सिंघियाघाट,बलराम गोपाल पुस्तक भंडार रोसरा,अनल पुस्तक भंडार नरहन, अंजनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment