समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना परिसर में बुधवार को विभिन्न कांडों में जप्त विदेशी व देसी शराब का विधि-निष्पादन के तहत विशिष्टीकरण किया गया। इस दौरान कुल 1006.3 लीटर विदेशी तथा 87 लीटर देसी शराब सहित कुल 1093.3 लीटर शराब को नष्ट किया गया।

विशिष्टीकरण की कार्रवाई पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में की गई। मौके पर आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, एसआई संजीव कुमार, एसआई अरशद इमाम अंसारी, एएसआई विमल कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई शराब विभिन्न छापेमारी और अभियानों के दौरान अलग-अलग कांडों से बरामद की गई थी। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
