समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना पुलिस के कथित तानाशाही रवैये के खिलाफ मंगलवार को एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।पूरा विवाद भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार और उनके चालक शंभू कुमार के साथ हुई मारपीट से जुड़ा है। मनोज कुमार का आरोप है कि सोमवार शाम बुलेट जब्त करने को लेकर थाना पहुंचे तो एसआई संजीव सिंह, अपर थानाध्यक्ष राजकिशोर राय और चौकीदार महेश पासवान ने उन्हें आगंतुक कक्ष में बंद कर बेरहमी से पीटा। बीच बचाव करने आए उनके चालक के साथ भी मारपीट हुई।

मामले को तूल तब मिला जब देर रात पुलिस ने भाजपा जिला महामंत्री अरविंद कुशवाहा के घर छापेमारी की और मुखिया पति जगदीश कुमार जगा को गिरफ्तार कर लिया। इसे पुलिस की दबंगई बताते हुए एनडीए नेताओं ने सुबह धरना की घोषणा की।धरना में भाजपा जिला अध्यक्ष शशिधर झा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, जदयू नेता रामबहादुर सिंह, जिला पार्षद अमन पराशर, पूर्व प्रमुख रूपांजली कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उनकी मुख्य मांग दोषी पुलिसकर्मियों का तत्काल निलंबन था।

धरना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए और धरना समाप्त कर दिया। नेताओं का कहना है कि थानाध्यक्ष द्वारा दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की तस्वीरें साफ दिखाई देती हैं।

धरना के दौरान आरोपित पुलिसकर्मी अपर थानाध्यक्ष राजकिशोर राय और चौकीदार महेश पासवान थाना परिसर में दुबके रहे। खास बात यह कि चौकीदार महेश पासवान पर पूर्व में भी रुपये वसूलने का आरोप लग चुका है, बावजूद इसके वह अब भी थाना पर मुंशी के रूप में कार्यरत हैं।
