समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को विभूतिपुर थाना परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा लगाया गया। समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप, अपर थानाध्यक्ष रविकांत,एसआई राहुल कुमार ने आम के फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया।

इस दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए वृक्ष लगाना तथा वृक्ष बचाना आवश्यक है।

वहीं अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने कहा कि पर्यावरण रक्षा के लिए प्रत्येक मनुष्य को कम से कम दो वृक्ष लगाना आवश्यक है। पौधा कमाउ पुत्र के समान होता है। इस अवसर पर एएसआई संजीव कुमार,पीटीसी सिद्धनाथ ओझा, उपमुखिया सह समाजसेवी राज बलि राय सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
