समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : आगामी 7 जून (शनिवार) को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर बुधवार को थाना परिसर विभूतिपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने की। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक के आरंभ में विभूतिपुर क्षेत्र में मौजूद ईदगाहों और मस्जिदों की संख्या तथा नमाज अदा करने के समय की जानकारी ली गई । नरहन में 2 ईदगाह और एक मस्जिद, पतेलिया में एक ईदगाह, सिंघिया घाट में एक ईदगाह,बेलसंडीतारा में एक ईदगाह ,आलमपुर में एक ईदगाह, महथी उत्तर में एक ईदगाह,बोरिया में एक ईदगाह तथा देसरी में एक ईदगाह स्थित हैं। सभी जगह में सुबह 7:00 से 08 बजे के बीच नमाज अदा की जाएगी। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने कहा कि त्योहारों के दौरान संयुक्त आदेशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी भी संवेदनशील सूचना की समय पर जानकारी मिल सके और प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सके ।

वहीं विभूतिपुर के अंचलाधिकारी रणधीर कुमार रमन ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर पर्व मनाएं. कुर्बानी सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की जाए, ताकि आम जनजीवन में कोई व्यवधान न हो. धार्मिक स्थलों से दूर और परदे में कुर्बानी करने की सलाह दी गई, जिससे राहगीरों को असहजता न हो. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो या संदेश साझा न करें ।

शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जदयू नेता रामबहादुर सिंह, तरुण सिंह, अशोक पटेल, डॉक्टर रामाशीष महतो, प्रभु नारायण राय, क्रांति कुमार, मो०महताब आलम, मो0 यूनिस, रामज्ञान राय, मिस्टर सहनी, संजीत सहनी, मुखिया राज कुमार महतो और कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।
